Nagpur Corona Update: नागपुर में JN.1 ने पसारे पैर, मिले 20 नए मरीज
नागपुर: नया साल शुरू होते ही कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कोरोना के नए वेरियंट जेएन 1 के 20 नए मरीज सामने आये। नए मरीजों में 18 शहर और दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं। राहत की बात यह रही की आज किसी की मौत नहीं हुई।
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 के एक साथ 20 मामले नागपुर में सामने आये है। निरी की लैब से आयी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में कोरोना के मरीजों में ये नए वेरिएंट पाए गए है। नवंबर,दिसंबर के महीने के भेजे गए कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में इन मरीजों में यह नया वेरिएंट पाया गया है।
खास है की शहर के 18 मरीजों में से 8 लोग कोरोना निगेटिव्ह हो चुके है जबकि 10 लोग अपने घरों में ही होम आइसोलेशन में है। 2 मरीज ग्रामीण के है जो भी स्वास्थ्य है। कोरोना का या नया वेरिएंट तेजी से फैलता तो है लेकिन इसकी तीव्रता बहुत ही कम है।
admin
News Admin