Nagpur: गड्डीगोदाम के पास बने मेट्रो ट्रैक पर पड़ी दरारे, दुरुस्ती का काम हुआ शुरू
नागपुर: महामेट्रो द्वारा बिछाये गए ट्रेक मे दरार पड़ने की वजह से इस पर दौड़ने वाली मेट्रो की स्पीड कों कम कर दिया गया है। मेट्रो के अनुसार यह एक छोटी से तकनिकी गड़बड़ी है जिसे दुरुस्त किये जाने का प्रयास शुरु है।
गड्डीगोदाम रेल्वे ब्रिज के ऊपर बनाये गए ट्रेक पर दरार पड़ी है। चार लेयर से यातायात के परिचालन के लिए महा मेट्रो द्वारा की गयी व्यवस्था की खासी चर्चा भी हो चुकी है। एक महीने पहले ट्रेक पर दरार पड़ने की जानकारी निकल कर सामने आयीं थी जिसके बाद मेट्रो द्वारा यहाँ तैयार किये गए ब्रिज मे मेट्रो रेल की स्पीड को 30 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है।
मेट्रो के मुताबिक यह दरार क्यू पड़ी इसे लेकर जाँच शुरु है औऱ तकनिकी गड़बड़ी कों दूर करने का काम भी। इसी कारण की वजह से इस ब्रिज के ऊपर मेट्रो की स्पीड कों कम किया गया है। गौरतलब हो की इससे पहले भी मेट्रो के एयरपोर्ट स्टेशन से लेकर खापरी स्टेशन के बीच भी पिल्लरो मे इसी तरह की दरारे आयीं थी। जिसे बाद मे दुरुस्त किया गया था।
admin
News Admin