Nagpur: दीपावली के दौरान पटाखों से लगी आग, घर जलकर हुआ खाक
नागपुर: दीपावली के दौरान एक तरफ जहां लोग धूमधाम से त्यौहार मना रहे थे। वहीं दूसरी तरफ शहर के कई हिस्सों में आग लगने की घटना सामने आई। हालांकि, इन हादसों में कोई जनहानी नहीं हुई, लेकीन घरों के अंदर रखा समान जलकर खाक हो गया।
पहली घटना गणेशपेठ थाना अंतर्गत हुई, जहां पटाखे से घर में आग लग गई। जब यह हादसा हुआ उस समय घर के अंदर लोग मौजूद थे।
वहीं आग लगते ही सभी घर के बाहर निकल गए। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। फायर ब्रिगेट की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाना शुरु किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। हालांकि, तब तक घर में रखा हुआ समान जलकर खाक हो गया।
admin
News Admin