Nagpur Flood: बावनकुले ने अधिकारियों के साथ की बैठक, जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा करने का दिया आदेश
नागपुर: शहर में बीते हफ्ते हुई जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त वास्ता हो चुका है। नाग नदी में आई बाढ़ से आस पास के परिसर में पानी घुस गया, जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान बावनकुले ने प्रशासन को जल्द से जल्द पंचनामा पूरा कर दायर करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में बावनकुले सहित विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, समीर मेघे, टेकचंद सावरकर, आशीष जयसवाल, कलेक्टर डॉ. विपीन इटनकर, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, एनआईटी सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख, उप- अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, अधिकारी एवं प्रमुख जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान शहर के अंदर हुई बारिश और उससे हुए नुकसान की समीक्षा की। इस दौरान पूर्व पालकमंत्री ने प्रशासन को तुरंत रिपोर्ट कर सरकार के पास भेजने का आदेश दिया। जिससे पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके। इसी के साथ इस बात का ध्यान रखें का निर्देश दिया कि, कोई भी पीड़ित मुआवजे से वंचित न रहे। बैठक के दौरान बावनकुले ने प्रशासन और अधिकारीयों को नदी नालों के रास्ते पर किये अतिक्रमण को तुरंत हटाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिए।
admin
News Admin