Nagpur Flood: बाढ़ से प्रभावित व्यापारियों ने बैंको से लोन चुकाने माँगा अतिरिक्त समय
नागपुर: बाढ़ की वजह से नागपुर में व्यापारियों को हुए नुकसान के बाद बने हालातो को लेकर कई जरुरी मांगो को सरकार के समक्ष रखी जा रही है. बाढ़ की वजह से जो व्यापारी प्रभावित हुए है उन्हें बैंक के लोन चुकाने के लिए अधिक समय दिए जाने की मांग की जा रही है.
नागपुर में बाढ़ से प्रभावित हुए व्यापारियों ने सरकार के समक्ष कई तरह की मांगे सामने रखी है. अलग-अलग व्यापारिक संगठन सरकार के समक्ष अपनी बात रख कर व्यापारियों को राहत मिल सकें। महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को निवेदन देकर सरकार के माध्यम से कुछ ऐसे थोड़ कदम उठाने के लिए कहा है जिससे व्यापारियों को बाढ़ से हुए नुकसान पर राहत मिल सके. समिति के मुताबिक इन्सुरेंस में आग और चोरी की वजह से हुए नुकसान कव्हर होते है.
लेकिन सरकार इसमें बाढ़ को भी समाविष्ट करने का निर्देश इन्सुरेंस कंपनियों को दे. बाढ़ से प्रभावित व्यापारियों का आगे कई महीनो तक कामकाज प्रभावित रहेगा। जिसे देखते हुए बैंको से लिए गए लोन का इंट्रेस्ट और रिपेमेंट के लिए कुछ महीनो की मोहलत दिए जाने की मांग भी व्यापारियों के संगठनों द्वारा उठाई गयी है.
बाढ़ की वजह से नागपुर में न केवल दुकानों में रखे सामान ख़राब हुए है बल्कि दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र राज्य व्यापारी कृति समिति ने खास नागपुर के लिए इनकम टैक्स के रिटर्न और जीएसटी रिटर्न भरने में कुछ दिनों की मोहलत दिए जाने की मांग की गयी है. समिति ने सरकार से बाढ़ के नागपुर में बने हालत को लेकर महानगर पालिका और मौसम विभाग को सख़्त हिदायत दिए जाने की भी मांग की है. नागपुर में फ़िलहाल नुकसान का जायजा लिए जाने का काम प्रशासन द्वारा शुरू है लेकिन अब तक व्यापारिक नुकसान का आकलन शुरू है हुआ है.
admin
News Admin