योगी ने गडकरी को बताया राजनीति का अजातशत्रु; कहा- देश के केवल एक गूंज, जो राम को लाएं हैं उन्हें लाना है

नागपूर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सोमवार को नागपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पश्चिम नागपुर (West Nagpur) में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने जहां विपक्ष पर जमकर हमला बोला। वहीं, दूसरी तरफ़ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के समर्थन में मतदान करने और रिकॉर्ड मतों से जीतने का आवाहन किया।
योगी ने कहा, "देश की ऊर्जा भूमी में मुझे आने का सौभाग्य मिला है। मैं महाराष्ट्र में जहां गया वहां केवल यहीं सुनाई दिया हम राम को लाएं हैं, हम उनको लायेंगे। 500 साल बाद अयोध्या में राम ने भव्य होली खेली।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी पीढ़ी सबसे ज्यादा सौभाग्य शाली। हमारे पूर्वज जिसके लिए तरसे उसे हमने अपनी आखों से देखा। क्या यह कांग्रेस दे पाती, कोई और पार्टी दे पाती।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत एक सनातन राष्ट्र। यहां पहले आस्था, विकास की नहीं जाती और चेहरा देखकर योजना का लाभ देने की बात होती थी। राजनीतिक के आजात शत्रु, जिनके पास नही कहना नहीं होता। हमने जितना पैसा मांगा उतना उन्होने दिया।"
उन्होंने आगे कहा, "जिसके बारे मै कोइ नकरात्मक बात नहीं करता यह सौभाग्य की उन्हें सांसद मीला है। सही पार्टी को मिलने से सुरक्षा मिलती है, लेकिन अगर दूसरी तरफ गलत को पड़ा तो दंगा और कार्फियू मिलता है।"

admin
News Admin