Nagpur: मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने भांडेवाडी डम्पिंग यार्ड का किया दौरा, कामों की निगरानी का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट

नागपुर: नागपुर में कचरा संकलन और कचरा प्रक्रिया पर उठ रहे सवालो के बीच बुधवार को मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने भांडेवाडी में महानगर पालिका के डम्पिंग यार्ड का दौरा किया। इस दौरे में आयुक्त ने डंपिंग यार्ड में शुरू कचरा संकलन की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। और कचरे से जुड़े कामकाज में जो कंपनियां कामकाज कर रही है उनके कामो की निगरानी के थर्ड पार्टी ऑडिट कराये जाने का भी निर्णय लिया।
मनपा आयुक्त नागपुर महानगर पालिका द्वारा शुरू सभी विकास कामो और परियोजनाओं की जानकारी ले रहे है.. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को भांडेवाड़ी में स्थित डम्पिंग यार्ड का निरिक्षण किया। मनपा ने विदेशी कंपनी सूसबीडी के साथ करार किया है,इस करार के मुताबिक कंपनी का प्रोजेक्ट बन जाने के बाद कचरे पर प्रक्रिया कर नागपुर में सालो से जमे कचरे पर सूसबीडी और झिगमा कंपनी द्वारा शुरू कामो का जायजा लिया।
नागपुर में के व्यवस्थापन का काम शुरू है, आयुक्त ने इसका निरिक्षण किया आरडीएफ, बायो सीएनजी और प्राकृतिक खाद का निर्माण किया जायेगा जबकि झिग्मा ग्लोबल एन्व्हायरो सोल्यूशन जो वर्तमान में ही घनकचरा का व्यवस्थापन कर रही है. अपने निरिक्षण में आयुक्त ने पाया की कंपनी प्रक्रिया के बाद मटेरियल को जगह से नहीं हटा रही है. उसे तत्काल हटाने का निर्देश आयुक्त ने दिया।
इसके साथ ही भांडेवाडी में आने वाले सभी ट्रकों की ‘स्काडा’ आणि जीपीएस ट्रॅकिंग करने और उसका एक्ससेस मनपा के पास लिए जाने का निर्देश दिया। नागपुर में कचरा संकलन और प्रक्रिया को लेकर लगातार सवाल उठते रहे है जिसे देखते हुए आयुक्त ने कचरे से जुडी सभी कंपनियों के कामकाज का थर्ड पार्टी ऑडिट कराये जाने का निर्देश सम्बंधित विभागों को दिया।

admin
News Admin