Nagpur: नौ थानों को मिले उनके नए कप्तान, अनुभवियों को अपराध शाखा की जिम्मेदारी
नागपुर: नई नियुक्ति के बाद राज्य के एक दर्जन पुलिस अधिकारी नागपुर पहुंच चुके हैं। जिसके बाद पुलिस आयुक्त डॉक्टर रविंद्र कुमार सिंगल द्वार उन्हें थाने में नियुक्त कर दिया है। इसके तहत जिले के नौ थाने को उनके नए प्रमुख मिले हैं। इसी के साथ पिछले कई समय से नागपुर में जो अधिकारी काम कर रहे थे उन्हें अपराध शाखा सहित ट्रैफिक में भेजा गया है।
लोकसभा चुनाव के पहले जिले में बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं। इसके तहत जिले के 25 अधिकारियों को अन्य जिलों में भेज गया है, वहीं उतने ही नागपुर आएं हैं। नए आदेश के तहत एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी पिंपरी चिंचवाड़ से नागपुर पहुंच चुके हैं। वहीं कइयों ने तबादले के विरोध में मैट के द्वार पहुंच चुके हैं। जो अधिकारी नागपुर पहुंचे हैं, उन्हे आयक्त सिंघल ने मगंलवार को थानों में तैनात कर दिया है।
इन थानों को मिले नए पुलिस निरीक्षक
तबादला होकर नागपुर आए नितिन मगर को सोनेगांव, रणजीत सावंत को प्रतापनगर, प्रवीण काले को एमआईडीसी, राजेश तटकरे को वाड़ी, आसाराम चोरमले को सीताबर्डी, मनीष ठाकरे को सदर, राजश्री आड़े को मानकापुर, संतोष पाटिल को कोतवाली, अरविंद महर्षि को गणेशपेठ, अशोक भंडारे को अजनी, कैलाश देशमाने को हुड़केश्वर, पोपट घायतोंडे को नंदनवन, विद्या दिघे को वाठोड़ा और राहुल आठवले को जरीपटका का थानेदार नियुक्त किया गया है.
अनुभवियो को ट्रैफिक और अपराध शाखा की जिम्मेदारी
उनके अलावा यूनुस मुलानी, अनिल कुरलकर और सुरेश वासेकर को विशेष शाखा में नियुक्ति दी गई. सीताबर्डी के थानेदार नरेंद्र हिवरे को सोनेगांव ट्रैफिक जोन, कोतवाली के विनायक कोली को धंतोली थानेदार, वाड़ी के सेकंड पीआई विनोद गोडबोले को हिंगना, यातायात शाखा के रणजीत सिरसाठ को कोराडी, अजय आकरे को कपिलनगर और क्राइम ब्रांच के पीआई गजानन कल्याणकर को साइबर पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
admin
News Admin