Nagpur: अब झोपड़पट्टी निवासियों को मिलेगा जमीनी हक़, मनपा स्तरीय समिती की बैठक में निर्णय
नागपुर: नागपुर महानगर पालिका की आज हुआ स्तरीय समिति में बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत शहर के बिनाकी, बोरगांव, हंसापूरी, वाठोडा, कुराडपूरा, पुणापूर, काचीमेट, खामला, चिंचभुवन व परसोडी परिसर के सरकारी जमीन पर बने झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों को जमीनी हक़ देने का निर्णय लिया है। मनपा के इस निर्णय से इन परिसर में रहने वाले 2000 परिवारों को फायदा मिलेगा।
सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर बनाई गई झोपड़पट्टी के मालिकाना हक़ देने की पिछले कई सालों से मांग की जा रही थी। इसी को लेकर बुधवार को जिलाधिकरी डॉ.बिपिन इतनकार की अध्यक्षता में मनपा स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण का सर्वे कर जमा की गई रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस बैठक में बिनाकी, बोरगांव, हंसापूरी, वाठोडा, कुराडपूरा, पुणापूर, काचीमेट, खामला, चिंचभुवन व परसोडी की झोपड्परियों को बिना मलीकी हक़ का पत्र देने का निर्णय लिया गया।
इसी के साथ इस बैठक में संबंधित विभाग को यह सत्यापित करने का भी निर्देश दिया गया कि अजानी चूनाभट्टी पूर्णतः वनाच्छादित वन स्थल पर स्थित है या नहीं।
admin
News Admin