Nagpur: बारिश ने ठंडी बढ़ाई, सब्जियों के भाव ने दिखाई गर्मी
नागपुर: पिछले दिनों ठंड में बढ़त के कारन सब्जी और फलो के दाम में गर्मी दर्ज किया है। प्याज और टमाटर के दाम बढ गए है , तो एक तरफ केला और सेब तोह आम आदमी के पहुंच से बहार जा रहे है। पिछले 2 से 3 दिनों से मौसम में ठंड बढ़ रही है। मौसम में ठंड बढ़ने के साथ फलो और सब्जी के दाम भी बढ़ रहे है।
पिछले 15 दिनों में प्याज के भाव 60 से 70 रुपये प्रति किलो बढे है। टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। आलू 30 रुपये प्रति किलो बढ़ गए है। शिमला मिर्च और करेला 80 रुपये बताये जा रहे है। फलों में केला 40 से 50 रुपये था , अब 60 रुपये तक बिक रहा है।
admin
News Admin