Nagpur: पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर: कोराडी पुलिस थाना अंतर्गत एक आरोपी ने चॉकलेट देने का झांसा देकर एक पौने पांच साल की बालिका को अपनी हवस का शिकार बना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हरिओम सनोडिया (24) है। आरोपी सिवनी, मध्य प्रदेश निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के माता पिता एमपी के रहने वाले है। वह बेटी और बेटे के साथ कोराडी परिसर में रहते है और एक ईट भट्टे पर मजदूरी करते है। आरोपी गोलू भी ईट भट्टे में मजदूरी का काम करता है और परिसर में रहता है। उसके परिवार में पत्नी तथा दो बेटे है। 11 अप्रैल की सुबह बालिका के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। बालिका और उसका छोटा भाई घर में ही थे। गोलू भी परिसर में मंडरा रहा था।
आरोपी ने शराब के नशे में दोपहर के समय पीड़ित बालिका को चाकलेट देने का झांसा दिया. वह बालिका को झाड़ियों में ले गया. वहां उससे जबरदस्ती की। बालिका उसकी हरकतों को समझ नहीं पाई. अबोध बालिका माता-पिता को भी इस घटना को नहीं बता पाई। घटना के कुछ देर बाद बालिका की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए. चिकित्सक को बालिका से जबरदस्ती होने का संदेह हुआ. डॉक्टरों ने परिजनों को बालिका से पूछताछ करने की सलाह दी।
परिजनों के पूछने पर बालिका ने आपबीती बताई परिजनों ने दूसरे मजदूरों को जानकारी दी। जिसके बाद कोराडी पुलिस थाने में आकर मामला दर्ज करवाया। कोराडी पुलिस ने रेप तथा पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर गोलू को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

admin
News Admin