Nagpur: एक से सात अगस्त के बीच राजस्व सप्ताह, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
नागपुर: राजस्व दिन के अवसर पर इस बार भी राजस्व सप्ताह मानने वाला है। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए कार्यक्रम के तहत नागपुर में भी जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त के दौरान हर दिन अलग-अलग तरह के सेवा उपक्रमों को चलाया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी कलेक्टर डॉ विपीन इटनकर ने दी।
राजस्व सप्ताह का उद्घाटन शाम चार बजे कलेक्ट्रेट स्थित भट्ट भवन सभागार में संभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदारी करेंगी। राजस्व दिवस से प्रारम्भ होने वाले राजस्व सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इसमें 1 अगस्त को सप्ताह का शुभारंभ, 2 अगस्त को युवा संवाद, 3 अगस्त को एक हाथ से मदद, 4 अगस्त को जन संवाद, 5 अगस्त को सैनिक हो आपके लिए कार्यक्रम, कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन और 6 अगस्त को जिला राजस्व विभाग के कर्मचारी आ रहे हैं राजस्व सप्ताह का समापन 7 अगस्त को होगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान ई-ऑफिस की जानकारी और अगले एक साल का विजन भी तय किया जाएगा।
राजस्व विभाग राज्य सरकार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विभाग है। इस सप्ताह के दौरान विशेष अभियान एवं जनोन्मुखी गतिविधियां चलाई जाएंगी ताकि नागरिक इस विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो सकें, जागरूकता बढ़े तथा सरकार के प्रति नागरिकों का विश्वास बढ़े।
कलेक्टर डॉ. इटनकर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राजस्व सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्रों, नागरिकों के विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों, पूर्व सैनिकों के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर कलेक्टर आशा पठान, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर सुभाष चौधरी शामिल हुए.
admin
News Admin