नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस 2 और 3 अक्टूबर को रहेगी रद्द
नागपुर: नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को अगले दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. दरअसल, दक्षिण मध्य रेल (South Central Railway) पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य शुरू है। इसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में हसनपर्थी रोड स्टेशन (Hasanparthi Road Station) पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है।
यह काम काजीपेट-बल्लारशाह खंड के बीच किया जा रहा है। इसके चलते नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक, 2 और 3 अक्टूबर को यह ट्रेनें रद्द रहेगी। इनमे नागपूर से छूटने वाली 20101 नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और 20102 सिकंदराबाद-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।
admin
News Admin