नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन हुई स्थगित, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया था उद्घाटन
नागपुर: रेलवे ने नागपुर-शहडोल-नागपुर नई ट्रेन चलाने का निर्णय हाल ही में लिया था। इस बीच 29 अगस्त को इसका उद्घाटन भी किया गया. लेकिन उद्घटना के बाद ही ट्रेन को फ़िलहाल नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है. मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।
रेलवे विभाग ने कहा की नागपुर से शहडोल के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन का उद्घाटन और शहडोल से नागपुर के बीच विशेष ट्रेन का उद्घाटन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें की यह स्पेशल ट्रेन 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस नागपुर से 11.45 बजे प्रस्थान करने वाली थी। जो प्रत्येक सोमवार को नागपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.29 बजे शहडोल पहुंचेगी।
11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5 बजे शहडोल से रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और शाम 4 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन उमरिया, कटनी दक्षिण, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सौसर होते हुए नागपुर पहुंचेगी। लेकिन अब अचानक यह फैसला पलट दिया गया है. जिससे यात्रियों में मायूसी है।
देखें वीडियो:
admin
News Admin