Nagpur: स्कूल की इमारत का स्लैप ढहा, सुरक्षा गार्ड की मौत

नागपुर: स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के वानडोंगरी ब्रांच में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के सामने का हिस्सा ढहा गया, स्लैब के निचे आने से एक सुरक्षा गार्ड की दबने से मौत हो गई। हादसा सुबह 11 बजे हुई। मृतक की पहचान रवीन्द्र कामेश्वर उमरेडकर (52, किन्हीं गांव, हिंगना) निवासी के रूप में हुई है। गनीमत यह रही की जिस समय यह घटना हुई उस समय कोई भी छात्र स्लैब के निचे मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही हिंगना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्लैब को हटाने का काम शुरू किया।

admin
News Admin