Ladies Club Robbery Case: ड्राइवर ही निकला मास्टर माइंड, टीप देकर कराई लूट

नागपुर: सिविल लाइन्स परिसर में पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े हुई लूटपाट मामले का पर्दाफाश करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट2 की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के करीब साडे पांच लाख रुपयों की नकदी को भी बरामद किया है। व्यापारी के पास काम करने वाले ड्राइवर ने ही टिप देकर अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है हालांकि इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों की पहचान अमित नागोसे, अमित खांडेकर ,अभिषेक बंसोड़ और ललित पड़ोती हैं।
अंबाझरी पुलिस थाने के सुरक्षित माने जाने वाले इलाके लेडीज क्लब चौक के पास शनिवार शाम पिस्तौल की नोक पर तीन आरोपियों ने नायर कोल्स में काम करने वाले कर्मचारी योगेश चौधरी के पास से करीब साढे़ 8 लाख रुपये की नगदी लूट ली गई थी। योगेश ने इतवारी में किसी व्यापारी से ये पैसे लिए थे और उन्हें ड्राइवर अमित नागोसे के साथ कार में बैठ कर कार्यालय ला रहे थे। आरोपियों की घटनास्थल के कुछ सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे थे जिसमें 2 दुपहिया वाहन पर बैठकर तीन आरोपी दिखाई दिए थे।
ड्राइवर ही निकला मुख्य आरोपी
दरअसल 6 महीने से व्यापारी के पास ड्राइवर के रूप में काम करने वाला आरोपी अमित नागोसे द्वारा ही इस पूरी वारदात को टिप देकर अपने तीन साथियों अमित खांडेकर ,अभिषेक बंसोड़ और ललित पड़ोती के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी अमित खांडेकर आईटी पार्क में चाइनीस का ठेला लगाता है और उसी ठेले पर बैठकर आरोपियों ने इस पूरी वारदात की स्क्रिप्ट रची थी।
कॉल रिकॉर्ड से सामने आई सच्चाई
ड्राइवर अमित नागोसे इस घटना के समय फरियादी योगेश चौधरी के साथ ही कार में मौजूद था। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उसके कॉल रिकॉर्ड को चेक किया तब इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। इस मामले में ललित पडोती अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के पास से करीब साडे 5 लाख रुपयों सहित इस वारदात को अंजाम देनेमें इस्तेमाल की गई दोनों दुपहिया वाहन क्राइम ब्रांच की टीम ने ने बरामद किए हैं।

admin
News Admin