Nagpur: काम में लापरवाही थानेदारो को पड़ा भारी, एक का तबादला तो एक को किया निलंबित

नागपुर: पिछले कुछ दिनों से शहर में चर्चाओं में रहने वाले जरिपटका और वाठोडा पुलिस थाने के थानेदारों पर तबादले की गाज गिरी है. जरिपटका के थानेदार दीपक भिताडे को विशेष शाखा में भेजा गया है जबकि वाठोडा थाने के मुखिया विजय दिघे को तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने की चर्चा है. उनकी जगह पर सीताबर्डि की दुय्यम निरीक्षक सीमा दातारकर को वाठोड़ा थाने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस आयुक्त की इस कार्रवाई के बाद थानेदारों में हड़कंप मच गया है. सूत्रों की माने तो शहर के और भी थानेदारों का कार्यकाल भी संदिग्ध बना हुआ है जिनके खिलाफ भी आने वाले दिनों में तबादले की गाज गिर सकती है.
नागपुर शहर में इन दिनों शहर के कई थानेदारों का कार्यकाल चर्चा का विषय बन गया है. इसी कड़ी में जरिपटका और वाठोडा पुलिस थानेदारों पर मंगलवार को कार्रवाई की गाज गिरी है. दिघोरी टोल नाके के पास अपनी कार से फुटपाथ पर सोए हुए गरीब परिवार के नौ लोगों को आरोपियों ने कुचल दिया था इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस आयुक्त डॉ सिंगल ने तत्काल एक्शन लेते हुए वाठोडा पुलिस थाने के थानेदार विजय दिघे का निलंबन किए जाने की चर्चा है।
इसके साथ ही वाठोड़ा पुलिस थाने की जिम्मेदारी सीताबर्डि पुलिस थाने की दुय्यम निरीक्षक सीमा दातारकर को सौंपी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर सहित उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बुधवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाने वाला है। वही इस मामले में दो बच्चों की हालत अभी भी नाजुक है जिन का इलाज जारी है।
इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से अवैध धंधों और नागरिकों द्वारा लगातार शिकायतों के चलते जरिपटका पुलिस थाने के थानेदार दीपक भिताडे का कार्यकाल भी चर्चा का विषय बन गया था। कुछ दिन पहले मकोका आरोपी कुख्यात पप्पू पटेल से पुलिस हिरासत में ठगी के पीड़ित की मुलाकात कराई जाने का मामला उजागर हुआ था. जिसके बाद इस मामले के जांच के आदेश दिए गए थे।
जांच के दौरान ही मुलाकात होने की पुष्टि होते ही थानेदार दीपक भिताडे पर तबादले की गाज गिरी है। उन्हें तत्काल विशेष शाखा में अटैच किया गया है जबकि उनकी जगह पर पुलिस निरीक्षक बापू ढेरे को जरिपटका पुलिस थाने की कमान दी गई है। हालांकि, मंगलवार को पुलिस आयुक्त के फरमान के बाद सभी थानेदारों में हड़कंप मच गया है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो शहर के अन्य कुछ थाने के मुखियों का कार्यकाल भी संदिग्ध बना हुआ है जिन पर भी जल्द ही तबादले की गाज गिर सकती है।

admin
News Admin