Nagpur: 22 जनवरी को नागपुर विश्वविद्यालय में रहेगी छुट्टी, परिपत्रक जारी
नागपुर: अयोध्या में सोमवार को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नागपुर विश्वविद्यालय ने छात्रों को अवकाश देने की घोषणा की है. शनिवार को विश्व विद्यालय प्रशासन ने परिपत्रक जारी कर यह जानकारी दी.
नागपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजू हिवसे ने जानकारी दी की महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 22 जनवरी सोमवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। ऐसे में सरकार के इस निर्णय को देखते राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 22 जनवरी सार्वजनिक अवकाश देने का फैसला लिया है.
इसी फैसले के तहत 22 जनवरी को परीक्षा की तिथियों को भी आगे बड़ा दिया गया है. बता दे की अयोध्या में सोमवार को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य भर में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किया है.
admin
News Admin