Nagpur: 22 और 23 को शहर के इन इलाको में नहीं आएगा पानी, वाटर टैंकर सेवा भी रहेगी बंद
नागपुर: ऑरेंज सिटी वाटर्स द्वारा पुराने वाल्व को बदलने का निर्णय लिया है। इस कारण लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, मंगलवारी और गांधीबाग जोन में पानी की आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। 22 नवंबर से 23 नवंबर 2023 को रात 10 बजे तक इन जोन में आने वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी। इस बात की जानकारी ओसीडब्लू ने अधिसूचना जारी कर दी। इसी के साथ इन परिसरों में वाटर टैंकर की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं होगी।
ओसीडब्लू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पुराने लक्ष्मीनगर फीडर पर 700 मिमी वाल्व, एसएच एमबीआर आउटलेट बसबार (आइसोलेशन वाल्व) पर 700 मिमी वाल्व और 500 मिमी स्क्रू 3 बाईपास वाल्व को बदलने के उद्देश्य से आपातकालीन शटडाउन किया जा रहा है। यह शटडाउन 22 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से 23 नवंबर 2023 को रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
इन क्षेत्रों में नहीं होगी आपूर्ति:
admin
News Admin