Nagpur: सरकारी रेलवे क़वार्टर में अज्ञात ने लगाई आग, पुलिस में मामला दर्ज
नागपुर: तहसील पुलिस थाने के गार्ड लाइन स्थित एक सरकारी रेलवे क़वार्टर में बीती रात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई।हालांकि सुबह इस घटना का पता चला उस समय लगा जब महिला का पति अपनी नाइट ड्यूटी खत्म होने के बाद घर वापिस लौटे।पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है।तहसील पुलिस शिकायत मिलने के बाद अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin