Nagpur: तीन साल शुरू हुई वनबाला, जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटनकार ने दिखाई हरी झंडी
नागपुर: कोरोना महामारी से बंद पड़ी वनबाला टॉय ट्रेन दोबारा शुरू हो गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटनकार ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
सेमिनरी हिल्स स्थित बालोद्यान में चलने वाली वनबाला टॉय ट्रेन कोरोना महामारी के समय से बंद थी। महामारी का संक्रमण होने के बाद से लगातार उसे दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही थी। हालांकि, ट्रैक ख़राब होने सहित अन्य कारणों से इसे शुरू नहीं जा सका। लोगों की मांग को देखते हुए जिला नियोजन फंड से मिली डेढ़ करोड़ की राशि खर्च कर मध्य रेलवे ने इसे दुरुस्त किया।
जहां आज 28 दिसंबर को जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटनकार ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। ट्रेन के शुरुआत के साथ इसकी टिकट राशि भी घोषित कर दी गई है। इसके तहत टॉय ट्रेन में घूमने के लिए 12 साल तक के बच्चों का 30, तो उससे ऊपर के उम्र वालों का किराया 50 रुपये होगा।
देखें वीडियो:
admin
News Admin