नागपुर-वर्धा थर्ड और फोर्थ लाइन काम 70 प्रतिशत से ज्यादा पूरा, बाकि जल्द पूरा होने की उम्मीद
नागपुर: नागपुर-वर्धा के बीच बन रहे तीसरी और चौथी लाइन का काम क्रमशः 73 से 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। वहीं बचा हुआ काम जारी है, जिसे जल्द होनी की संभावना मध्य रेलवे ने जताई है।
रेल यात्री और कार्गो यातायात का एक मुख्या रास्ता है। इसी के साथ यह बेहद सस्ता और सुरक्षित भी है। नागपुर से रोजाना सैकड़ो की संख्या में यात्री और मॉल वाहक ट्रेने गुजरती हैं। एक तरफ जहां गुड्स ट्रेन की संख्या बढ़ाई जारही है, वहीं दूसरी तरफ यात्री ट्रेनों को भी लगातार बढ़ाया जारहा है। जिससे ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रैफिक बढ़ गया है।
ट्रैक पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या के कारण लेटलतीफी शुरू हो गई है। यात्री ट्रेनों को सिग्नल देने के लिए गुड्स ट्रेनों को रोक दिया जाता है। इस समस्या को देखते हुए मध्य रेलवे ने देश के सबसे व्यस्त रूटों में से एक नागपुर-मुंबई के बीच थर्ड और फोर्थ लाइन का काम शुरू किया है। जिसके तहत
admin
News Admin