नागपुर-वर्धा थर्ड लाइन: खापरी ब्रिज को तोड़ने का काम हुआ शुरू, एक ही हिस्से से गुजरेगा ट्रैफिक
नागपुर: वर्धा-नागपुर थर्ड लाइन को लेकर रेलवे ने खपरी स्थिति पुराने ब्रिज को तोड़न का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को पोकलैंड और ट्रकों के मदद से पुराने ब्रिज के हिस्सों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। काम शुरू करने से पहले ब्रिज को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं नए पुल पर डिवाइडर बनाकर एक तरफ से वाहनों को भेजा जा रहा है।
नागपुर-वर्धा के बीच थर्ड लाइन का काम बड़े जोरशोर से किया जारहा है। इस मार्ग पर रेलवे ने 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा कर लिया गया है। नागपुर से खापरी और वर्धा से खापरी के बीच पटरी बिछाने का काम पूरा किया जा चूका है। हालांकि, राष्ट्रीय महामार्ग सात पर पुराना ब्रिज होने के कारण दोनों को जोड़ा नहीं जा सका था। वर्तमान में पुरानी पुल के निचे से केवल दो लाइनों की जगह है। तीसरी लाइन के लिए ब्रिज को हटाना जरुरी था। इसी के मद्देनजर रेलवे विभाग ने थर्ड लाइन के लिए ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।
सोमवार को पोकलैंड और ट्रकों के जरिये पुराने बीज की मिटटी हटाने का काम शुरू हुआ। ब्रिज के खापरी वाले हिस्से से मिटटी को हटाने का काम किया जा रहा है। सड़क तोड़ने के पहले पुराने ब्रिज को यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया। दोनों तरफ बैरीगेट लगाकर वाहनों को नए पुलों से गुजरा किया जा रहा है। वाहनों की आवाजाही में कोई तकलीफ न हो इसके लिए बैरीगेट लगाकर डिवाइडर बांट दिया गया है।
admin
News Admin