एनसीपी के भावी मुख्यमंत्री वाले पोस्टर को नाना ने बताया बचकाना, कहा- कांग्रेस जनता के मुद्दे उठाने में व्यस्त

नागपुर: राज्य में पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है। राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद से उनके समर्थक राज्य भर में उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं। पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रशांत पवार ने अजित पवार के समर्थन में शहर भर में भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लगाए थे। वहीं अब इन पोस्टरों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शनिवार को यूसीएन न्यूज़ से बात करते हुए पटोले ने इसे बचकाना बताते हुए कहा कि, मौजूदा समय में कोई चुनाव नहीं, लेकिन फिर भी यह बैनर पोस्टर लगाया जा रहा है। कांग्रेस का इन सब पोस्टर बैनरों पर कोई ध्यान नहीं है। हम जनता के मुद्दों को उठाने में लगे हुए हैं। मौजूदा समय में राज्य के अंदर बेरोजगारी, महंगाई, किसान आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दे हैं जिन्हे हम उठा रहे हैं।"
आत्मचिंतन करने की जरुरत
कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनावों में कांग्रेस को लाखनी में हार का सामना करना पड़ा है। यह समिति कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के विधानसभा क्षेत्र में आती है। नाना नें इस हार को लेकर आत्मचिंतन किये जाने की बात कहीं है। साथ ही कहा है की उनके राजनीतिक विरोधियों ने इस जगह पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित किया था।

admin
News Admin