अजित पवार पर नाना पटोले का तंज,कहां संख्या हो तो बन जाओ सीएम

नागपुर: अजित पवार फिर एक बार चर्चा में है.. वजह उनके द्वारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर दिया गया बयान है.अजित पवार के इस बयान को लेकर नाना पटोले ने तंज कसा है.पवार ने कहा था की की वह वर्ष 2024 में नहीं अभी ही मुख्यमंत्री बनेंगे उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा की अगर उनके पास 145 का संख्या बल हो तो वो आज मुख्यमंत्री बन जाये किसने रोका है.लेकिन बार बार मैं मुख्यमंत्री बनूंगा- मैं मुख्यमंत्री बनूंगा ऐसा कहा ठीक नहीं है.राजनीतिक या समय व्यक्ति को यह लगता है की वो मुख्यमंत्री बने इसमें गलत क्या है.अगर पर्याप्त संख्या बल हो तो अजित पवार आज बन जाये मुख्यमंत्री ..पटोले ने कहा की मुख्यमंत्री जनता बनाती है और कांग्रेस की भूमिका मै.. मैं करने की नहीं है.

admin
News Admin