नाना पटोले ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को चेताया, कहा- अगर मैच किया फिक्स तो वही करूंगा पोस्टमार्टम

नागपुर: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को बड़ी चेतवानी दी है। पटोले ने कहा कि, "अगर किसी ने किसी भी चुनाव में मैच फिक्स किया तो उसका वहीं पर पोस्टमार्टम कर दिया जाएगा।" आगामी मनपा चुनाव के लिए पटोले ने कांग्रेस की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह चेतावनी दी।
देवडिया भवन में बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए पटोले ने निलंबित महासचिव आशीष देशमुख का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि किसी की भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पटोले ने आगे कहा, “2017 के चुनावों के दौरान, कई ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए जो पार्टी के हित में नहीं थे। इस बार नोटिस आदि जारी करने की औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। भाजपा को परोक्ष रूप से मदद करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।” एमपीसीसी प्रमुख ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी शुरू करने का भी आह्वान किया।
इस दौरान पटोले ने बैठक में नहीं आने वाले नेताओ को भी सख्त चेतावनी जारी की। उन्होंने नितिन राउत, पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, पूर्व नगरसेवक तानाजी वानवे, प्रफुल्ल गुडाधे और नरेंद्र जिचकर का जिक्र करते हुए कहा कि, "सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से पार्टी की बैठकों में भाग लेना चाहिए। इससे पीछे हटने वालों को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”

admin
News Admin