एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी ने गणेश टेकड़ी मंदिर में की पूजा अर्चना, भगवान से भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति ‘नहीं’ उत्पन्न होने की कामना की

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार मंगलवार को गणेश टेकड़ी मंदिर में दर्शन कर भारत में बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी स्थिति पैदा नहीं होने की कामना के साथ पूजा अर्चना की। शहर अध्यक्ष दुनेश्वरजी पेठे ने कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में भगवान गणेश की आरती कर प्रार्थना की।
इस अवसर पर पेठे ने कहा, बांग्लादेश में जो घटना हुई, श्रीलंका में जो घटना हुई उससे हमारे देश के बॉर्डर पर काफी तनाव है। जो वहां हुआ ऐसी कोई परिस्थिति हमारे देश में उत्पन्न न हो इसलिए हम बुद्धि के देवता भगवान गणेश से यही प्रार्थना करने यहां आए थे।”
इस अवसर पर पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, शेखर सावरबांधे, पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

admin
News Admin