गडचिरोली में पढ़े नीरज बंसोड़ देश के गृहमंत्री के निजी सचिव बने

गडचिरोली: गडचिरोली के नवोदय विद्यालय से पढाई करने वाले 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर नीरज कुमार बंसोड़ देश के गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव बने है.छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस नीरज की नियुक्ति सहकारिता मंत्रालय में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निजी सचिव के पद पर हुई है.नीरज ने आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली में प्राथमिक शिक्षा हासिल की है.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने नीरज कुमार बंसोड़ की नियुक्ति को मंजूरी दी उनके पद ग्रहण करने बाद नियुक्ति की अवधि 29 सितंबर 2027 तक रहेगी।
बंसोड़ छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। वह वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक स्वास्थ्य सेवा (डीएचएस) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ और सुकमा के कलेक्टर के रूप में कार्य किया। वह छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रातों-रात सड़क बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया। वह वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। उन्हें हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।
नीरज बंसोड़ की 6वीं से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा नक्सल प्रभावित, आदिवासी बहुल गडचिरोली जिले के घोट स्थित नवोदय विद्यालय में हुई। उन्होंने 1988 में नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास की। 1988 से 2000 तक अर्थात 12वीं तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय, घोट में हुई। इनके पिता डा. बी.एस.बनसोड़ गढ़चिरौली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे।

admin
News Admin