रेत उत्खनन के लिए नई पॉलिसी जल्द,डीसीएम फडणवीस बोले जब तक मै सत्ता में कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं

नागपुर:राज्य में रेत उत्खनन के लिए जल्द नयी पॉलिसी लागू हो जाएगी,यह जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है,नागपुर में बिल्डरों के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फडणवीस ने बताया की नई पॉलिसी को कैबिनेट में पेश किया जा चुका है,फडणवीस ने कहा की जब तक वो सत्ता में है रेती को लेकर होने वाली अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी। फडणवीस ने बताया की रेती घाटों से रेती निकालने वाले और बेचने वाले अलग-अलग इस व्यवस्था को ख़त्म कर दिया गया है.. अब रेती का उत्खनन कर उसके डेपो तैयार करने का अधिकार जिलाधिकारी को दे दिए गए है.इन्ही डेपो के माध्यम से ट्रांसपोर्टर को रेती बेचीं जायेगी। फडणवीस ने कहा की इस व्यवस्था के उस रैकेट को ख़त्म किया जायेगा जिसके माध्यम से रेती उत्खनन का टेंडर नहीं होने दिया जाता था और अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जाता था.फडणवीस ने कहा की इसके माध्यम से उचित दर में सभी को आसानी से रेत उपलब्ध होगी।

admin
News Admin