नितिन देशमुख ने बावनकुले को बताया मतिमंद अध्यक्ष, कहा- उद्धव ठाकरे नागपुर पहुंच गए क्या कर लिया?

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा उद्धव ठाकरे को दी गई चेतावनी पर अनिल देशमुख ने पलटवार किया है। बावनकुले को मतिमंद अध्यक्ष बताते हुए देशमुख ने कहा, "उद्धव ठाकरे नागपुर पहुंचे आगये। तुमने क्या कर लिया।" इसी एक साथ चेतावनी देते हुए कहा कि, उद्धव को छोड़ो एक शिवसैनिक को रोक के दिखाओ?
देशमुख ने कहा, "8-10 दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उद्धव ठाकरे को मातोश्री से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। मतिमंद प्रदेश अध्यक्ष को मेरी चुनौती है, हम सीधे साधे शिवसैनिक को नागपुर आने से रोक के दिखाओ। तब मैं मानूंगा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मतिमंद नहीं है।"
विधायक देशमुख ने कहा, "यह सरकार ईडी के भरोसे आ गई है। सरकार कैसे आई और कैसे बनी, यह मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता। ईडी ही सरकार नहीं। एशिया में सबसे ज्यादा गद्दार कहते हैं तो 40 एमएलए को बुलाते हैं। ईडी ने एशिया में महाराष्ट्र को कलंकित किया है।"
मोदी के फोटो से हमारे वोट हुए कम
देशमुख ने कहा, "हमारे 40 विधायक भी कहते हैं कि हमें नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर चुना गया है। 2014 में शिवसेना ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था। तब 63 विधायक चुने गए थे। 2019 में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन था, हमने मोदी की फोटो के साथ चुनाव लड़ा। उस समय हमारे 56 विधायक चुने गए थे। मोदी की फोटो के कारण हमारे वोट कम हुए।"

admin
News Admin