शिवसेना विधायक अयोग्यता मामला: 10 जनवरी को शाम चार बजे विधानसभा अध्यक्ष सुनाएंगे निर्णय
मुंबई: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई में शिवसेना (Shivsena) से बगावत करने वाले विधायकों के भविष्य का क्या होगा इसकी तारीख सामने आ गई है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) 10 जनवरी को शाम चार बजे विधायकों के अयोग्यता पर अपना फैसला सुनाएंगे।
ज्ञात हो कि, जून 2022 में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 40 शिवसेना विधायकों ने बगावत कर दी थी। इस बगावत के कारण राज्य की उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई। बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने बगावत करने वाले सभी विधायकों की सदस्य्ता रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिस पर फैसला सुनाते हुए अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष को 10 जनवरी तक निर्णय देने का आदेश दिया था।
सुप्रीम सपोर्ट के निर्णय पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों की सदस्य्ता
admin
News Admin