NMC का नया प्रयोग, शहर के 26 गार्डनों में लगे ‘क्यूआर कोड’

नागपुर: शहर में गार्डन से जुडी शिकायतों को लेकर नागपुर महानगर पालिका ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. इस प्रयोग के तहत शहर में मनपा के गार्डन में क्यूआर कोड लगाए जायेंगे. प्रायोगिक तौर पर शहर के 26 गार्डन में “क्यूआर कोड बेस गार्डन फीडबॅक अँड कंप्लेंट रीड्रेसल सिस्टम” लगाया गया है.
नागपुर महानगर पालिका ने अपने उद्यानों में “क्यू आर कोड बेस गार्डन फीडबॅक अँड कंप्लेंट रीड्रेसल सिस्टम” स्थापित किया है. इसके माध्यम से न केवल उद्यानों की जानकारिया नागरिको को हासिल होगी बल्कि नागरिक शिकायत भी दर्ज करा पाएंगे. मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने इस क्यूआर सिस्टम का निरिक्षण किया.
मनपा के आईटी विभाग द्वारा इस सिस्टम को विकसित किया गया है. इस सिस्टम का इस्तेमाल कर नागरिक उद्यान विभाग से जुडी शिकायतें कर सकते है. मनपा के मुताबिक इस सिस्टम के चलते उद्यानों में दी जाने वाली व्यवस्था बेहतर हो सकेगी.

admin
News Admin