अब विद्यार्थी देंगे शिक्षकों की परफॉरमेंस रिपोर्ट, नागपुर विवि की नई नियमावली
नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने सभी विभागों में कांट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक नई नियमावली जारी की है। इसके तहत कांट्रैक्ट शिक्षकों की परफॉर्मेंस का फीडबैक विभाग प्रमुख को देना होगा। खास बात यह है कि इस परफॉर्मेंस रिपोर्ट में टीचर को लेकर विद्यार्थियों की राय भी शामिल होगी। इसके अनुसार, पूरे सेशन में शिक्षक विद्यार्थियों को जैसे पढ़ाएंगे, उसका मूल्यांकन कर विद्यार्थियों को उसकी प्रतिपुष्टि यानी फीडबैक विभाग प्रमुख को देना होगा।
विभाग प्रमुख को शिक्षक की परफॉर्मेंस रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजते वक्त विद्यार्थियों के फीडबैक फॉर्म भी साथ में संलग्न करने होंगे। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में किए जा रहे विविध प्रकार के बदलाव में यह एक मुख्य बदलाव है।
विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षों से शिक्षकों की स्थाई पदभर्ती नहीं हुई है। ऐसे में विविध विभागों में पढ़ाने के लिए नागपुर विश्वविद्यालय विजिटिंग फैकल्टी अथवा कांट्रैक्ट पद्धति से कई शिक्षकों की नियुक्त करता है।
इस संबंध में हाल ही में जारी हुई नियमावली में विवि ने स्पष्ट किया है कि हर शैक्षणिक सत्र के अंत में इन कांट्रैक्ट शिक्षकों का सेवाकाल भी खत्म हो जाएगा। फिर अगले सत्र की नियुक्ति प्रक्रिया में इन्हें पुनः नए सिरे से प्रोसेस में शामिल होना होगा। किसी भी सूरत में कांट्रैक्ट शिक्षकों का पुराना कार्यकाल कायम नहीं रखा जाएगा और न ही इस अनुभव को नियमित नियुक्ति के लिए मान्य किया जाएगा।
admin
News Admin