सूचना: अब दर्शक यूसीएन के चैनल नंबर 461 पर देख सकेंगे श्री रामलला की प्रातः आरती का सीधा प्रसारण

यूसीएन के दर्शक अब अपने घर बैठकर अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की प्रातः आरती के दर्शन का लाभ ले सकते हैं. चैनल नंबर 461 पर हर दिन प्रातः साढ़े 6 बजे की आरती का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.
अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाली रामलला की प्रातः आरती का सीधा प्रसारण यूसीएन श्रद्धा चैनल नंबर 461 पर किया जा रहा है. अयोध्या में होने वाली आरती में सुबह साढ़े 6 बजे की आरती का दर्शन आप अपने टीवी स्क्रीन और यूसीएन के माध्यम से कर सकतें है.
देखें वीडियो:

admin
News Admin