Parshivni: निकाले गए बांद्राझरी तालाब परिसर में डूबे दोनों युवकों के शव, सेल्फी लेने के चक्कर में डूबे थे युवक
नागपुर: पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले भागीमाहरी ग्राम पंचायत के बांद्राझरी तालाब परिसर में डूबे दोनों युवकों के शव पारशिवनी पुलिस एवं गोताखोरों की मदद से तालाब से निकालने के बाद शव विच्छेदन के लिए पारशिवनी उपजिला रूग्नालय में भेजा गया है.
नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाली भागीमाहरी ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र अंर्तगत अवैध मुरूम उत्खनन के कारण तैयार हुए कृतिम तालाब में दो युवकों के द्वारा सेल्फी लेने के प्रयास के कारण जिंदा जल समाधी बन गई, जिसके कारण एक बार फिर से अवैध मुरूम उत्खनन चर्चा में आ गया हैं.
नागपुर से लगभग 10 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए भागीमाहरी में निर्मित कृतिम तालाब परिसर में बुधवार शाम 3 बजे आए हुए थे. इसी बीच अविनाश आनंद बिहार निवासी एवं संकल्प मालवे चंद्रपुर निवासी गहरे पानी में उतर कर सेल्फी लेने के प्रयास में पानी में डूबने गये. साथ में आए मित्रों ने बचाने का प्रयास किया,परंतु सफलता नहीं मिली.
पारशिवनी पुलिस ने लगभग 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद संकल्प मालवे का शव बरामद करने के बाद दूसरे दिन अविनाश आनंद का शव भी बरामद कर लिया गया है. आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है.
admin
News Admin