Nagpur: नागपुर में शुरू होगी पतंजलि की संतरा प्रोसेसिंग फैक्ट्री, 500 से 600 करोड़ का निवेश, दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
नागपुर: पतंजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव ने मार्च 2024 में नागपुर में संतरा प्रोसेसिंग फैक्ट्री परियोजना शुरू करने की बात कही थी। लेकिन कोरोना और अन्य वजहों नागपुर की परियोजना लंबित रह गई। किंतु अब अगले साल संतरे का सत्र शुरू होते ही पतंजलि का संतरा उत्पादन भी चालू हो जाएगा।
इस परियोजना में करीब 500 से 600 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जिसके फलस्वरुप प्रतिदिन 1000 टन संतरे तक का उत्पादन होगा।
इस बारे में पतंजलि उत्पाद और फूड्स के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि इससे करीब 2000 से 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस निवेश से महाराष्ट्र और नागपुर की अर्थवय्वस्था को भी बड़ा लाभ होगा।
admin
News Admin