सीपी कार्यालय आने वाले हर नागरिक से मिलना मेरा फर्ज, आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल बोले- सुरक्षा का माहौल बनाना लक्ष्य
नागपुर: मेरा उद्देश्य नागरिकों के बीच सुरक्षा का माहौल बनाना है। हर किसी को शहर के भीतर सुरक्षित महसूस करना चाहिए, और यह धारणा मैं बनाना चाहता हूं। मंगलवार को नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्र सिंघल (CP Dr. Ravindra Singhal) ने पत्रकारों को संबोधित किया। जहां बोलते हुए उन्होंने यह बात कही। इसी के साथ उन्होंने अपने काम की समीक्षा नागपुर आयुक्त (Nagpur Police Commissioner) के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने के बाद करने की बात कही।
नागपुर का आयुक्त बनना मेरे लिए गर्व की बात
सिंघल ने कहा कि, "नागपुर बेहद खूबसूरत शहर है। जिस तरह से शहर का विकास हो रहा है। वह बेहद अद्भुत है। नागपुर पुलिस आयुक्त के तौर पर यहाँ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस दौरान सभी का सुझाव लेकर काम करूँगा।" फ़रवरी के महीने में शहर में 13 हत्याएं हुई। जिसके बाद पुलिस सहित आयुक्त की आलोचना भी हुई। इस आलोचना पर भी उन्होंने जवाब दिया। सिंघल ने कहा, "अगर कोई हमारे बारे में नकारात्मक लिख रहा है तो शायद हमारी कोई कमी रही होगी। अपनी 28 साल की नौकरी में मैंने हमेशा अपनी कमियों को कैसे दूर कर सकता हूँ इसको लेकर लगातार काम करता हूँ।"
पुलिस अधिकारीयों की होगी ट्रेनिंग
आयुक्त ने कहा कि, "नागपुर केवल स्मार्ट सिटी बने इसको लेकर हम शहर की ट्रैफिक, कानून व्यवस्था बनाने को ठीक करने में लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी के लिए स्मार्ट निर्णय लेने पड़ते हैं। इसके लिए हम शहर पुलिस को ट्रेनिंग देंगे। जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था, क्राइम सहित अन्य प्रकार की ट्रेनिंग की जरुरत होगी हम सभी को देंगे।" इसी के साथ आयुक्त ने हत्या करने वाले लोगों की मानसिकता को समझने के लिए डॉक्टरों और मनोचिकित्सक की सहायता लेनी की बात कही।
admin
News Admin