Nagpur: सड़क पर शव रख दुनेश्वर पेठे ने किया आंदोलन, पुलिस ने एनसीपी अध्यक्ष सहित 13 को हिरासत में लिया

नागपुर: नागपुर के नंदनवन पुलिस थाना अंतर्गत भीम चौक पर दोपहिया सवार दंपति को एक तेज रफ्तार आयशर टेंपो ने टक्कर मार दी थी. इस दुर्घटना में महिला की मौत हो गई थी. गुरुवार को मृतक महिला के परिजनों ने परिसर्वासियों के साथ मिलकर भीम चौक पर ही महिला के शव को रखकर हंगामा किया उनकी मांग थी कि सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य की वजह से महिला की मौत हुई है. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और मृतक के परिजन शव लेकर वहां से चले गए. बावजूद इसके कुछ प्रदर्शनकारियों ने उसके बाद भी वहां पर प्रदर्शन करना जारी रखा. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बाद में इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है.
नंदनवन के भीम चौक पर बुधवार दोपहर राकेश बोरकर अपनी पत्नी डॉली बोरकर तथा 2 वर्ष के बेटे के साथ दुपहिया गाड़ी पर जा रहे थे.इस दौरान तेज रफ्तार आयशर टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल डॉली की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वहीं पुलिस ने इस घटना में आरोपी टेंपो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
गुरुवार को महिला के पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर भीम चौक पहुंचे और बीच सड़क पर ही शव को रखकर हंगामा करने लगे.उनका आरोप था कि साथी सड़क निर्माण कार्य के चलते महिला की मौत हुई है जिसके चलते संबंधित ठेकेदार और अधिकारी इस संबंध में उनसे बात करें.परंतु बीच सड़क पर हो रहे हंगामे के बावजूद कोई भी संबंधित अधिकारी पीड़ित परिवार से चर्चा के लिए नहीं आया. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया और परिवार महिला के शव को लेकर वहां से चला गया.
हालांकि इसके बाद भी एनसीपी शरद पवार गुट के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे द्वारा अपने कार्यकर्तायों के सड़क पर प्रदर्शन जारी रखा.उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे दुनेश्वर पेठे समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें पांच महिलाओं का भी समावेश है.सरकारी काम में बाधा निर्माण करने और बीच सड़क पर हंगामा करने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी पुलिस कर रही है .

admin
News Admin