Nagpur: नौतपे में जनता झुलसी, 45.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सोमवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

नागपुर: नौ तपा शूरू होते ही सूरज देवता ने अपना कहर शुरु कर दिया है। नौतपे के दूसरे दिन सोमवार को उपराजधानी का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस सीजन में यह सबसे गर्म दिन है। वहीं ब्रमहपुरी 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ विदर्भ में सबसे ज्यादा तापमान वाला इलाका क्षेत्र रहा।
विदर्भ ने इन दिनों भीषण गर्मी पड़ने से हर कोई हलाकान है. भरी धुप में सड़के सुनसान है जिससे आवाजाही लगभग ठप है. मई के शुरुआत में पारा बामुश्किल 38 से 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन नौतपा के दौरान पारा उछलकर 47 डिग्री पर दस्तक दे चुका है.
पूर्वी विदर्भ के ब्रह्मपुरी में सूर्यदेव की मेहरबानी सबसे ज्यादा दिख रही है. यहाँ सुबह से ही सूर्य की तपिश से लोगो का बुरा हाल है. सोमवार को ब्रह्मपुरी का पारा 47.1 डिग्री पर जा पहुंचा है. ब्रह्मपुरी ही नहीं नागपुर भी सूर्य की तपिश का शिकार है. सोमवार 27 मई को नागपुर में इस सीजन का सर्वाधिक 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके साथ विदर्भ के अन्य जिलों में पारा 44 से 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इनमे
ऐसा रहा विदर्भ के अन्य जिलों का हाल
अमरावती45 डिग्री
वर्धा 45 डिग्री
चंद्रपुर 44.8 डिग्री
गोंदिया 44.5 डिग्री
भंडारा 44.5 डिग्री
गडचिरोली 44 डिग्री
यवतमाल 42.5 डिग्री
अकोला 42.2 डिग्री,
वाशिम 41. 2 डिग्री
बुलढाणा में 39.4 डिग्री
मौसम विभाग ने माना की विदर्भ में सूर्य देव की तपिश अगले कुछ दिन और जारी रह सकती है। इस दौरान नागपुर, वर्धा, अमरावती में लू के थपेड़े चलने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
विदर्भ में मानसून की बारिश आने में अभी काफी समय है. लेकिन फिलहाल जिस तरह से विदर्भ का मौसम बना हुआ है. इससे साफ़ है की आने वाले कई दिन विदर्भवासियों को भीषण गर्मी से हलकान होना पड़ेगा।

admin
News Admin