शहर की अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख से पीएम मोदी ने की मुलाकात, किया सम्मनित

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नागपुर (Nagpur) की अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख (Divya Deshmukh) को सम्मानित किया है. दिव्या के साथ पीएम मोदी ने विश्व विजेता शतरंज के युवा चैंपियंस का भी सत्कार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली स्थितत अपने सरकार आवास पर बुडापेस्ट में आयोजित 45वें शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की पुरुष और महिला टीम के युवा शतरंज खिलाड़ियों से मुलाकात कर प्रशंसा की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में अहम योगदान देने वाले नागपुर की बेटी दिव्या देशमुख की पीठ थपथपाते हुए उन्हें सम्मानित किया।
आपको बता दे की चेस ओलंपियाड में भारत के युवा शतरंज खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था. पुरुष और महिला दोनों वर्गों में ही स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. दिव्या महिला टीम की सदस्य रही और उन्होंने अपने बेहतरीन खेल के दम पर टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में सफल रही. यह पहली बार है जब भारत ने एक ही ओलम्पियाड में दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते हैं.

admin
News Admin