PNB नागपुर महिला दिवस पर आयोजित किया ‘संघर्ष से ताकत की ओर इंस्पायरइनक्लूजन’ कार्यक्रम

नागपुर: पंजाब नैशनल बैंक ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आशीष चतुर्वेदी मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय नागपुर की अध्यक्षता में महिला दिवस पर संघर्ष से ताकत की ओर ‘इंस्पायरइनक्लूजन’ विशेष समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती आभा बिज्जू पांडे मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्रीमती शालिनी आशीष चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी । दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह का शानदार आगाज़ हुआ।
सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक द्वारा चलाई जा रही पीएनबी की अत्यंत आकर्षक पीएनबी पॉवर सेविंग बचत खाते के साथ ही पावर राइड टू व्हीलर ऋण, महिला सम्मान खाता, मुद्रा योजना की जानकारी दी गई।
महिला स्टाफ सदस्यों के साथ ही महिला ग्राहकों तक यह योजना पहुंचने का, इसका लाभ लेने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आभा बिज्जू पांडे तथा श्रीमती शालिनी आशीष चतुर्वेदी का पुष्पाभिनंदन किया गया।
श्रीमती आभा बिज्जू पांडे द्वारा खूबसूरत काव्य पंक्तियों ...धीरे धीरे बदल रही हूं अपने तेवर बदलते जमाने के साथ के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए परामर्श दिया गया । लोकशाही के मंत्र के अनुसार महिलाओं को, महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।
आगे, श्रीमती शालिनी आशीष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में लघु कथा समीक्षा लेखन प्रतियोगिता, के साथ ही एक तीली से मोमबत्ती जलाओ जैसी रोचक प्रतियोगिता की गई। उन्होंने नारी के सम्मान में सुंदर लघु कविता सुनाई जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को गुलाब पुष्प, चॉकलेट वितरण के साथ शुभकामनाएं दी गई । सभी प्रतियोगिताओं में महिला प्रतिभागियों द्वारा बढ़चढकर सहभागिता की गई ।
श्रीमती आरती कुर्वे मुख्य प्रबंधक अनुपालना द्वारा स्व किरण चंद्रप्रकाश अगाल की कविता जिंदगी के पाठ के साथ समारोह का समापन किया। इस अवसर पर नागपुर नगर की विभिन्न शाखाओं से महिला स्टाफ सदस्यों ने काफी तादाद में उपस्थिति दर्ज की।
महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए मंडल कार्यालय की महिला स्टाफ के अथक परिश्रम से समारोह को भव्य सफलता प्राप्त हुई। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन सुश्री ममता वारके राजभाषा वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा किया गया।

admin
News Admin