Nagpur: ड्रग्स बेचते सदर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1.60 लाख का माल भी किया जब्त

नागपुर: उपराजधानी को ड्रग्स फ्री करने के लिए नागपुर पुलिस ने ऑपरेशन फ़्लैशआउट शुरू किया हुआ है। इसी अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सदर पुलिस ने ड्रग्स बेचते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिनाकि मंगलवारी निवासी शानू उर्फ सोनू मनोज वैद्य (22) और पांचपावली निवासी अजय हजारे (22) के रूप में की गई। दोनों आरोपी आपराधिक छवि के हैं, दोनों पर यशोधरा और पांचपावली थाने में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इस दौरान पुलिस ने 2.01 MD जिसकी कीमत 20,100 सहित दो मोबाइल, एक दोपहिया वाहन सहित कुल 160,000 का माल जब्त किया है।
गुरुवार को सदर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम होटल तुली इंटरनेशनल के सामने गश्त लगा रही रही। इसी दौरान पुलिस को दो युवक दिखाई दिए। दोनों युवकों की चाल संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने रोककर दोनों से पूछताछ और तलाशी ली। इसी दौरान आरोपी शानू के जेब से एमडी की पुड़िया मिली। ड्रग्स मिलते ही पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया और सदर थाना ले कर गई।
अमरावती में गोली चलाने का मामला दर्ज
ड्रग्स बेचते पकडे गए दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी की श्रेणी में आते हैं। सोनो आरोपियों पर हत्या का प्रयास, डकैती के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी सोनू पर जहां अमरावती को सरे आम गोली चलाने का भी केस दर्ज है। वहीं दूसरा आरोपी अजय सट्टा संचालक बाल्या बिनेकर मर्डर में जेल में बंद चेतन हजारे का छोटा भाई है।
बड़े लिंक आ सकते हैं सामने
दोनों आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान दोनों ने कुछ नहीं जानकारी भी दी है, इसके बाद पुलिस ने दो और संदिग्धों को हिरासमत में लिया है ,जहां उन दोनों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को शहर के अंदर ड्रग्स बेचने में शामिल कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है। सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनपीडीए के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin