लावारिस समझकर पुलिस ने दफनाया शव, पहचान होने पर मामले ने पकड़ी तूल, परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप
नागपुर: संदिग्ध अवस्था में लापता एक युवक की मृत्यु होने की घटना सामने आई है. हालांकि, इस मामले में युवक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. सीताबर्डी पुलिस ने लावारिस अवस्था में मिले युवक के शव को दफना भी दिया. पुलिस की भूमिका से युवक के परिजन सदमे में हैं. मृतक 24 वर्षीय अभिषेक सुरेश मिश्रा बताया जा रहा है.
अभिषेक मुलत: उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला था. वह पहले रायपुर के एक होटल में वेटर का काम करता था. वहां उसकी डेढ़ साल पहले प्रतापनगर की युवती से मित्रता हुई. युवती जून माह में रायपुर से घर लौट आई थी. उसके साथ अभिषेक भी नागपुर आ गया था. वह कोराडी मार्ग के एक होटल में काम करता था. 25 जुलाई को अभिषेक युवती के घर गया था. वहां उसका युवती के परिजनों से विवाद हो गया. इस विवाद में युवती के परिजनों ने अभिषेक की पिटाई की थी ऐसी जानकारी है.
इस घटना की सूचना मिलने पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर आई थी. तब अभिषेक का मोबाइल बंद होने से उसके परिजन चिंतित हो गए. उन्होंने प्रेमिका के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने अभिषेक को सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ने का बताया. अभिषेक के गायब होने से होटल कर्मियों ने खापरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.
अभिषेक के परिजनों ने 1 अगस्त को प्रतापनगर थाने में शिकायत करके प्रेमिका के परिजनों से पूछताछ करने का अनुरोध किया. पुलिस द्वारा तब उन्हें थाने में तलब करने पर प्रेमिका के परिजनों ने उसे सीताबर्डी मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ने की बात बताई. पुलिस के गंभीरता नहीं दिखाने पर अभिषेक के परिजन हताश हो गए. उन्होंने बुधवार को उत्तर भारतीय संगठन के नेता उमाकांत अग्निहोत्री की मदद से जोन 1 के डीसीपी अनुराग जैन से मुलाकात की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.
प्रतापनगर पुलिस ने आज अभिषेक के परिजनों को सीताबर्डी में लावारिस मिले शव की पहचान करने को कहा. जब अभिषेक के परिजन वहां पहुंचे तो फोटो से शव अभिषेक का होने की पुष्टि हो गई. अभिषेक 26 जुलाई की सुबह उत्तर अंबाझरी मार्ग स्थित हड़स हाईस्कूल के सामने फूटपाथ पर मिला था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद पुलिस ने 28 जुलाई को उसे लावारिस समझकर दफना भी दिया.
सीताबर्डी पुलिस पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने से शव को पोस्टमार्ट कराने के दो दिन बाद दफनाने की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
admin
News Admin