Nagpur: घायलों की मदद करने निकला पुलिस का वाहन पलटा, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
नागपुर: हिंगणा पुलिस थाना अंतर्गत मोंढा बायपास पर हुई दुर्घटना के घायलों को मदद करने के लिए निकला पुलिस का वाहन पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हिंगना थाने के पीएसआई और सिपाही सहित चार लोग जख्मी हो गए. कार चालक पीएसआई अज्ञात वाहन का कट लगने से हादसा होने की बात बता रहा है। हिंगना पुलिस इस मामले में अब आगे की जांच कर रही है।
इस दुर्घटना में मृत व्यक्ति का नाम मोहन रतनसिंह राठौड़ बताया जा रहा है जबकि घायलों में पीएसआई राठौड़, सिपाही स्वप्नील डडमल, तोमेश्वर गहरुले तथा शैलेंद्र पांडे का समावेश है.
तोमेश्वर गहरुले 31 दिसंबर की रात 11.30 बजे अपने घर के सामने टहल रहा था. वह पुलिस मित्र के तौर पर हिंगणा थाने में सक्रिय है. उसी वक्त पीएसआई भोसले और सिपाही स्वप्नील अपनी कार में सवार होकर वहां आए. उन्होंने तोमेश्वर को आउटर रिंग रोड पर दो ट्रक में टक्कर होने की बात बताई तथा तोमेश्वर को साथ चलने को कहा. उस वक्त तोमेश्वर का मित्र मोहन राठौड़ तथा शैलेंद्र पांडे भी वहां मौजूद थे.
तोमेश्वर ने उन्हें भी साथ चलने को कहा. तीनों पीएसआई भोसले तथा सिपाही स्वप्नील के साथ कार में सवार हो गए. खड़का गांव के करीब पीएसआई भोसले का कार से नियंत्रण छूट जाने से कार बेकाबू हो गई और पत्थर से टकराकर सड़क के करीब स्थित अवधेश पांडे के मवेशी की तबेले में जा घूंसी.इस हादसे में तबेले को ध्वस्त करके कार पलट गई.
तोमेश्वर ने हिंगणा पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गांव के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. मोहन राठौड़ कार में बूरी तरह फंस गए थे. जिन्हे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. तोमेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने राठौड़ की कार को कट मारनेवाले अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिसर के लोग तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग को हादसे की वजह बता रहे है.
शैलेंद्र पांडे हत्या के प्रयास में लिप्त बताया जाता है. मार्च माह में हुई इस वारदात की जांच पीएसआई भोसले ही कर रहे है. हादसे में मवेशी पालक अवधेश पांडे का तबेला धराशायी हो गया है. उनका काफी नुकसान हुआ है. हिंगणा पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin