Pune Porsche Case: जांच पर विजय वडेट्टीवार ने उठाया सवाल, कहा- मामले में न्यायिक जांच की मांग

नागपुर: पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले (Pune Porsche Accident Case) में विपक्षी नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने सवाल उठाया है। साथ ही वडेट्टीवार ने पल्लवी सापळे (Pallavi Sapale) की जांच पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए न्यायिक जांच (Judicial Investigation) की मांग की है। उन्होंने इस हाई प्रोफाइल में नेताओं की भागीदारी पर भी संदेह जताया है।

admin
News Admin