Nagpur: रेत तस्करों के खिलाफ रामटेक और कन्हान पुलिस सख्त, दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब डेढ़ करोड़ का माल जब्त

नागपुर: कन्हान एवं रामटेक पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 64 लाख रुपए से अधिक का माल जप्त कर 5 रेती तस्करों के विरुद्ध विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कन्हान पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पर पेट्रोल पंप के पास की गई नाकाबंदी में 14 ब्रास रेती एवं ट्रक सहित कुल 38 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, रामटेक पुलिस ने 14 ब्रास रेती एवं ट्रक सहित 25 लाख 42 हजार रुपए का माल जब्त किया है. जिसमें आरोपी अमोल देशमुख को गिरफ्तार कर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। रामटेक पुलिस मामले की जांच कर रही है।

admin
News Admin