Ramtek: कार की टक्कर में गंभीर रूप घायल हुआ तेंदुआ, इलाज के लिए जाने के दौरान हुई मौत

नागपुर: रामटेक तहसील अंतर्गत आने वाले रामटेक वन परिक्षेत्र में राष्ट्रीय महामार्ग 44 पर आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक अज्ञात कार ने तेंदुए को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तेंदुआ गंभीर रूप से घायल होगा। घायल तेंदुए की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई.
एक अज्ञात कार चालक जबलपुर-नागपुर मार्ग से होकर गुजर रहा था. इसी बीच सुबह 6 बजे के लगभग महामार्ग पार कर रहे तेंदुए को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना को लेकर टोल प्लाजा कांद्री-मनसर के कर्मचारियों ने वन विभाग रामटेक के अधिकारियों के साथ मिलकर घायल तेंदुए को रामटेक चिकित्सालय लेकर जा रहे थे, जिसमें वाहीटोला के पास तेंदुए की मौत हो गई.
प्रकरण को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल भगत एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई में जुट गए हैं, जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त कार के अवशेष मिले हैं.
देखें वीडियो:

admin
News Admin