रश्मि बर्वे को फिर झटका, विभागीय आयुक्त ने जिला परिषद सदस्यता की रद्द

नागपुर: कांग्रेस नेता और जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष रश्मि बर्वे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले जाती प्रमाणपत्र की वैधता रद्द हुई, उसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए रामटेक से नामांकन रद्द हो गया। वहीं अब जिला परिषद की सदस्यता भी रद्द हो गई। मंगलवार को विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने अधिसूचना जारी कर सदस्यता रद्द करने की जानकारी दी।
ज्ञात हो कि, जिला जाती पंजीयन समिति के पास शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें जाती प्रमाणपत्र के लिए नकली दस्तावेजों को जमा करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर समिति ने जांच की और आरोपों को सही पाते हुए जाती प्रमाणपत्र की वैधता को रद्द कर दी।

admin
News Admin