बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई बिजली खपत, पिछले महीने के मुकाबले खपत पहुंची 800 मेगावाट

नागपुर: नागपुर में गर्मी बढ़ते ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। अप्रैल में जहा बिजली की खपत 700 मेगावाट थी, वह मई में बढ़कर 800 मेगावाट से अधिक हो गयी है. कोराडी पावर प्लांट का एक यूनिट बंद होने से बिजली संकट गहराया है. हालांकि महावितरण ने दावा है की जिले में मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध है।
नागपुर में भीषण गर्मी के चलते एक महीने में भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत में वृद्धि हुई है. नागपुर विभाग में मार्च-अप्रैल के महीने में हर माह बिजली की खपत 700 मेगावाट या उससे कम हुआ करती थी. लेकिन मई महीने में तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़कर 800 मेगावाट से अधिक हो गयी है. वही वर्धा जिले में 275 मेगा वाट की माँग मई शुरुवात दिनों में दर्ज की गई है. इससे पहले अप्रैल महीने 200 मेगावाट बिजली की खपत होती थी.
बिजली की खपत बढ़ने के साथ ही आपूर्ति की समस्या भी बढ़ गयी है. लोड बढ़ने के कारण आए दिन केबल जलने और ट्रांसफार्मर में खराबी आने की समस्या बहुत बढ़ गयी है. जिससे कई इलाको में घंटो बत्ती गुल होने की घटना सामना आ रही है। इस बीच नागपुर जिले के कोराडी में 660 मेगावाट का यूनिट नंबर 8 बॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण 4 मई को बंद कर दिया गया था.
यूनिट बंद होने से यहां बिजली उत्पादन करीब 600 मेगावाट कम हो गया. लीकेज की मरम्मत में अभी कुछ दिन और लगेंगे. ऐसे में बिजली उत्पादन में कमी आने से लोडशेडिंग का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि महावितरण के जनसंपर्क विभाग ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार बिजली उपलब्ध होने से बिजली की आपूर्ति सुचारु रहेगी।

admin
News Admin