RPF की अवैध टिकट एजेंटों पर छापेमारी, नागपुर मंडल में 13 अरेस्ट, 159 टिकटों समेत 2.21 लाख का माल जब्त

नागपुर: ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ के चलते इन दोनों अवैध टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में दक्षिण-पूर्व- मध्य रेलवे, नागपुर के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान के तहत इतवारी और मोतीबाग समेत विभिन्न शहरों में छापेमारी कर 13 अवैध दलालों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 159 आरक्षित टिकटें जब्त की गईं जिनकी कुल कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.
गर्मी के मौसम में ट्रेनों में यात्रियोंओं की संख्या बढ़ने लगती है, ऐसे में कंफर्म टिकट प्राप्त करने के लिए लोगों में होड़ लग जाती है. अवैध तरीके से टिकट दलालों के चंगुल में फंस कर लोग कंफर्म टिकट तो खरीद लेते हैं परंतु यह टिकट किसके नाम से खरीदे गए हैं इस पर अगर कार्रवाई होती है तो टिकट खरीदने वालों को भी दिक्कतें आ सकती हैं.
गर्मी के मौसम में सक्रिय इन टिकट दलालों के खिलाफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत विशेष जांच अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई के दौरान इतवारी ,मोती बाग पोस्ट सहित विभिन्न शहरों में छापे मार कारवाई कर 13 अवैध दलालों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 159 आरक्षित टिकट जप्त की गई जिनकी कीमत रुपये से अधिक बताई जा रही है. इनमें से करीब 18000 रुपयों की 8 लाइव टिकटें थी जिन पर सफर होना अभी बाकी था. आरपीएफ अब इन टिकटों को भी रद्द करने की तैयारी कर रही है.
आरपीएफ की इस कार्यवाही में इतवारी में दो मोती बाग में एक भंडारा में दो गोंदिया और डोंगरगढ़ में एक-एक दलाल सहित नैनपुर और छिंदवाड़ा में तीन-तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री भी बरामद की गई है. यात्रियों से अवैध तरीके से भारी कमीशन वसूल कर इन टिकटों को बनाया गया था. यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के मार्गदर्शन में पूरी की गई.
देखें वीडियो:

admin
News Admin